File Photo
File Photo

Loading

तुमसर. तहसील में मनसर से गोंदिया सड़क क्र. 253 अंतर्गत देव्हाड़ी से माडगी सड़क का फोरलाइन का कार्य शुरु है. इसमे सांझा चूल्हा बार के सामने बिछाई गई गिट्टी वाहनों के गुजरने से उड़ कर ग्रामीणों के घरों में घूस रही है. सड़को से उड़ने वाली धूल एवं प्रदूषण के कारण ग्रामीणों को सास संबंधित बीमारियां हो रही है. लेकिन एक इस बारे में वोयंट सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी अंतर्गत देव्हाड़ी में कार्यरत अभियंता को 4 माह पूर्व  निवेदन के माध्यम से अवगत कराया गया था. लेकिन उनके द्वारा इस ओर ध्यान नही दिए जाने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.

देव्हाड़ी के ग्रामीणों द्वारा उपविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार को सौंपे गए निवेदन में सबंधित ठेकेदार को तत्काल निर्देश देकर ग्रामीणों को राहत दिलाने की मांग की गई है. अन्यथा रास्ता रोको आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है.

ज्ञापन सौंपते समय खुशाल नागपुरे, ओमचंद माहुले, निकेश रहमतकर, राजेश सेलोकर, बाड़ा मेश्राम,  योगेश गभने, उमर कुरैशी, रमेश गुप्ता, गजानन लांडगे, केशव दमाहे, महेंद्र नागपुरे, राकेश सिंह, रामभाऊ कुकडे, बिमलेश सिंह, समशेर शेख, विनोद सिंह, अरुण ठवकर, संजय वाट, राजेश बिरणवारे, सिध्दार्थ सिंह, राकेश सिंह, विजया नायर, संजय वाट, राजकुमारी लिल्हारे, इंदुबाई नागपुरे आदि उपस्थित थे.