File Pic
File Pic

Loading

पालांदुर (सं). राज्य सरकार ने कोरोना कार्यकाल का बिजली बिल माफ करने का आश्वासन दिया था. लेकिन ऊर्जा मंत्री ने बिजली के बिलों का भुगतान करने का आदेश देकर, बिजली ग्राहकों के घावों पर नमक छिड़कने का काम किया है. इसलिए, अगर राज्य सरकार बिजली बिल माफ नहीं करती है, तो एक बड़ा जन आंदोलन होगा, इस तरह की चेतावनी तहसील भाजपा अध्यक्ष धनंजय घाटबांधे ने दी.

तहसीलदार लाखनी को सौंपा ज्ञापन

राज्य सरकार ने अप्रैल से जुन कोरोना अवधि के 3 महिने का बिजली बिल माफ नहीं करने के निषेध में तहसील भाजपा द्वारा तहसीलदार लाखनी को ज्ञापन सौंपा गया. इस बीच बिजली ग्राहकों को मार्गदर्शन करते हुए घाटबांधे बोल रहे थे. इस अवसर पर भंडारा जिला भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष देवेश नवखरे, पूर्व जिप. सदस्य राजेश बांते उपस्थित थे. 

Electricity Bills burn 01

इस आंदोलन में श्रावण कापगते, बाला शिवणकर, हरिदास पडोले, उमेश गायधने, ज्योति निखाडे, नरेंद्र भांडारकर, दौलत लुटे, प्रदीप रहांगडाले, गणेश निरगुले, रजनी पडोले, महेश आकरे, विक्रम रोडे, अजिंक्य भांडारकर, कमलेश झंझाल, सुधाकर हटवार, लेकराम नान्हे व पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.