rain
File Photo

Loading

करडी (पालोरा). मोहाडी तहसील के पालोरा में वर्षा के कारण एक मकान के ध्वस्त होने की जानकारी मिली है. मकान के ध्वस्त होने की इस घटना से क्षेत्र में घबराहट फैल गई है. हालांकि घटना की वजह से किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है.

पालोरा परिसर में पिछले चार दिनों से हो रही लगातार वर्षा के कारण जल-जमाव की स्थिति देखी जा रही है. लगातार वर्षा की वजह से प्रमिला मोटघरे तथा विठोबा मोटघरे का घर गिर गया. ध्वस्त मकान के मलबे के बीचे घर की वस्तुएं, अनाज दब गए हैं. प्रमिला के दो पुत्र एक ही मकान में रहते थे., मकान गिरने से अब दोनों भाइयों तथा उनकी मां घर से वंचित हो गई हैं. पालोरा के तलाठी पंकज घोडेस्वार ने पंचनामा किया है.