Hunger Strike Against Sand Smugglers 01

Loading

भंडारा. रेत तस्करी के खिलाफ पवनी तहसील कार्यालय के सामने गत 4 दिन से आमरण अनशन आंदोलन जारी था. सोमवार को अनशन मंडप को सांसद सुनील मेंढे ने भेंट दी व आंदोलनकारियों से चर्चा की. सांसद ने अवैध रेती तस्करी रोकने प्रशासन को कड़े निर्देश दिये. इसके पश्चात नींबू पानी देकर अनशन आंदोलन समाप्त किया गया.

अनशन पर बैठे भाजपा तहसील अध्यक्ष मोहन सुरकर, राजेंद्र फुलबांधे, प्रकाश कुर्झेकर, मच्छिंद्र हटवार, हीरालाल वैद्य के साथ सांसद मेंढे ने लंबी चर्चा की. इस अवसर पर एसडीओ जान्सन, एसडीपीओ जनबंधु, तहसीलदार नीलिमा रंगारी, बीडीओ वालुंज भी उपस्थित थे. दोनों पक्षों के बीच रेती तस्करी के मुद्दे पर चर्चा हुई.

प्रशासन ने मानी मांगे

इसके पश्चात रेत चोरी रोकने, घरकुल निर्माण के लिए रेत उपलब्धता के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजने, गुडेगाव घाटी की रेत स्थलांतरित कर निलाम करने, निलज मोड पर राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त चौकी स्थापित करने आदि बिंदुओं पर आंदोलनकारी एवं प्रशासन राजी हुआ.

इस अवसर पर पूर्व विधायक रामचंद्र अवसरे, सहकार नेता विलास काटेखाये, अनिल मेंढे, सुरेंद्र आयतुलवार, देवेन्द्र हजारे, किशोर पंचभाई, दिनेश कोरे, विनायक फुन्डे, देवानंद खोपे, संगीता अवचट अनुराधा बुराडे, माधुरी नखाते सीमा मोहिते, दत्तू मुनरतीवार,अमोल उराडे, मितेश हटवार,  मनोहर  आकरे, शरद देव्हाडे, विलास डहारे, कविता कुलमते, सोनू देविकर, भाग्यश्री येलमुले, चंद्रकला गजभिये, किसना भांडारकर, निर्मला तलमले, संदीप नंदरधने एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.