MP Sunil Mendhe
File Photo

Loading

पवनी. राम जन्मभूमि के पावन पर्व पर वैजेश्वर घाट पर 5001 दिये वैनगंगा नदी के प्रवाह में छोडे गए. इस ऐतिहासिक समारोह का हिस्सा बनने के लिए सांसद सुनील मेंढे भी इसमें शामिल हुए थे. उनके साथ पवनी तहसील अध्यक्ष मोहन सूरकर, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विलास काटेखाये, किशोर पंचभाई, अनुप ढोके, अनिल मेंढे, राजू फुलबांधे एवं भाजपा के कई कार्यकर्ता शामिल हुए थे.

वैजेश्वर घाट पर गंगा पूजन एवं आरती का कार्यक्रम लिया गया. इसके बाद वैजेश्वर देवस्थान पंचकमिटी द्वारा सांसद सुनील मेंढे को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. सांसद ने आगे कहा कि मैं भगवान के मंदिर में बोल रहा हूं इसलिए झूठ नहीं बोलुंगा. मेरे तरफ आनेवाले सांसद निधि से वैजेश्वर मंदिर के समस्या का निराकरण करने के लिए पूरी तरह से सहकार्य करूंगा.

इस अवसर पर वैजेश्वर देवस्थान के पंच कमिटी अध्यक्ष भास्कर उर्कुडकर, सचिव महादेव लिचडे, मनोहर खडगी, लोमेश ठेंगली, प्रकाश पोटफोडे, दत्तू हटवार उपस्थित थे. संचालन राजेश येलसेटीवार ने किया. आभार सुरेश अवसरे ने माना.