Dengue outbreak in Bijwadi
Representative Photo

Loading

भंडारा (का). मरीज को अचानक बुखार आता है और उसके शरीर पर चट्टे पड़ते हैं. इतना ही नहीं मरीज को असहनीय शरीर दर्द होता है, सिर दर्द होता है. अगर ऐसे लक्षण दिखायी दें तो मरीज डेंगु हो सकता है. अगर मरीज को मिचली हो और दांत से बदबू आए तो भी मरीज डेंगु का शिकार हो सकता है. मरीजों के रक्त नमूना जांच परीक्षण के बाद यह रिपोर्ट आई की मरीज को डेंगु है.

इस जांच से इस बात का खुलासा हुआ है कि मरीज के रक्त में सफेद पेशी तथा बल्ड प्लेसमेंट की संख्या में बहुत ज्यादा कमी आई है. इस रोग से ग्रसित को बहुत ज्यादा कमजोरी महसूस होती है. अगर ऊपर बताए गए लक्षण किसी मरीज में दिखायी दें तो वह तुरंत तुरंत डॉक्टर के पास जाए. डेंगु जानलेवा बीमारी है, इसलिए इससे बीमारी के लक्षण मिलते ही मरीज तुरंत अस्पताल जाएं.