Research: Scientists explain the results of the continued spread of Covid-19
File

Loading

भंडारा (का). भंडारा जिले में कोरोना पुष्टि हुए मरिजों की संख्या 41 पर पहुंच गयी है. शुक्रवार को एक मरिज की रिपोर्ट पाजिटव्हि पायी गयी. कोरोना बीमारी से अब तक 14 स्वस्थ्य हुए है. जिससे वर्तमान में सक्रिय कोरोना मरिजों की संख्या 27 है. भंडारा जिले से जांच के लिए भेजे गए थ्रोट स्वैब की संख्या 2184 हुई है. इसमें से 2079 निगेटव्हि, 41 पाजिटव्हि रिपोर्ट रही है. 41 रिपोर्ट की प्रतक्षिा की जा रही है.

जिला स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार भंडारा जिले में अब तक 95679 ने अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाऊनलोड किया है.

शुक्रवार को पुष्टि हुए कोरोना मरिज के बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय युवक यह 1 जून को उत्तरप्रदेश से साकोली लौटा था. उसके थ्रोट स्वैब को जांच के लिए भेजा गया. रिपोर्ट 5 जून को प्राप्त हुई. जिसमें उसके पाजिटव्हि होने की पुष्टी की गयी.

भंडारा जिले में कोरोनो से ठीक हुए 14 मरिजों को छुट्टी दी गयी है. जिला अस्पताल के आयसोलेनेशन वार्ड में शुक्रवार को भर्ती मरिजों की संख्या 34 थी. अबतक 229 को छुट्टी दी गयी है.

भंडारा जिले के साकोली, तुमसर, लाखांदुर, पवनी, लाखनी, भंडारा एवं मोहाडी तहसील के कोविड केअर सेंटर में कुल 335 इन्स्टस्टिूशनल क्वारंटाइन में भर्ती है. जबकि 1532 को छुट्टी दी गयी है.

भंडारा जिले में पुणे, मुंबई व अन्य राज्यों से अब तक कुल 40305 वापिस लौटे है. इसमें से 28397 ने होम क्वारंटाइन पिरियड पूरा किया है. जबकि 11908 को होम क्वारंटाइन किया गया है.

अब तक कुल 2184 नमूने जांच के लिए भेजे गए. इनमें 4 जून को 70 मरिजों के थ्रोट स्वैब का समावेश है. इन 2184 में से 2079 की रिपोर्ट निगेटव्हि प्राप्त हुई है. 41 नमूने पाजिटव्हि है. 64 की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है.

जिले में विविध स्थानों पर शुरू किए गए फ्लु ओपीडी में 152 मरिज भर्ती है. इनमें से 150 के नमूने जांच के लिए नागपुर भेजे गए है. इसमें से 148 की रिपोर्ट निगेटव्हि है. 1 रिपोर्ट अप्राप्त है.