ST bus

Loading

पालांदुर (सं). कोवीड-19 के मद्देनजर महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल के स्मार्ट कार्ड योजना का काम प्रभावित होने के कारण इस योजना के लिए नये नियमों अनुसार 31 मार्च 2021 तक सीमा बढाई गई है. इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिली है.

एसटी महामंडल के माध्यम से राज्य सरकार लगभग 27 विभिन्न सामाजिक घटकों को यात्री किराया दर से 33 प्रश. से लेकर 100 प्रश. सहूलियत देती है. इस सहूलियत योजना का लाभ उठाने के लिए संबंधित लाभार्थियों को आधार क्रमांक से जुडे स्मार्ट कार्ड निकालने की योजना को लागू की गयी है. इसके अनुसार एसटी के हर डिपो में वृद्ध नागरिक व अन्य सहूलियत धारकों को स्मार्ट कार्ड देने की प्रक्रिया शुरू है.

किंतु कोरोना महामारी के मद्देनजर फिलहाल कई यात्रियों को डिपो में आकर स्मार्ट कार्ड लेना संभव नहीं है तथा इस संबंध में डिपो में आकर प्रत्यक्ष जानकारी नहीं दे पाने के कारण इस योजना की समयावधि 31 मार्च तक बढाई गई है. लेकिन वर्तमान स्थिति को ध्यान में लेते हुए योजना की समय सीमा को बढाने का निर्णय लिया गया है. इस कारण एसटी यात्रियों को पहले जैसे सहूलियत लागू रहेगी, ऐसी जानकारी महामंडल द्वारा दी गई है.