Mask being given for free after deleting Chinese app from mobile phone

Loading

लाखांदूर. पिछले कई वर्षों से तहसील में कार्यान्वित इंटरनेट सेवा अब कुछ दिनों पूर्व से धीमी गति से चल रही है. जिससे तहसील के उद्योजक, व्यापारी, व्यवसायिक, छात्र, शिक्षक, नागरिक एवं अधिकारी, कर्मचारी, जनता के कार्यालयीन कामकाज अटक रहे हैं. लाखांदुर तहसील में पिछले कई वर्षों से विभिन्न कंपनियों के मोबाइल इंटरनेट सेवा उपभोक्ताओं की हजारों में संख्या है.

आवश्यक है सेवा
इन उपभोक्ताओं में छात्र, शिक्षक, व्यापारी, उद्योजक, नागरिक, अधिकारी, कर्मचारी एवं अन्य लोगों का समावेश है. विशेष रूप से सभी सरकारी एवं प्रशासकीय काम ऑनलाइन किए जाने से पर्याप्त इंटरनेट सेवा उपलब्ध होना आवश्यक है, लेकिन यह सेवा पिछले कुछ दिनों से धिमी गती से शुरू रहने के कारण समस्या पैदा हो रही है. 

प्रभावित हो रही पढ़ाई
इंटरनेट की असुविधा के कारण आनलाइन शिक्षा देनेवाले शिक्षक एवं छात्र तंग आ चुके हैं. बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित हो रही है. इस मामले में सरकार प्रशासन ने शीघ्र दखल लेते हुए धीमी गति से चल रही इंटरनेट सेवा को पर्याप्त प्रमाण में उपलब्ध कराने हेतु उपाय करने की मांग तहसील की जनता ने की है.