Roads of Badnera lying in pits, administration ignored

Loading

मोहाडी (सं). खड़की से ढिवरवाड़ा रास्ते का नर्मिाण एक वर्ष पहले ही किया गया था. एक वर्ष की छोटी सी कालावधि में रास्ते की हालत इतनी खराब क्यों हुई, ऐसा सवाल उठाया जा रहा है. इस मार्ग की देखरेख की जम्मिेदारी सार्वजनिक नर्मिाण कार्य उपविभाग भंडारा के पास होने के बावजूद इसकी ओर से पिछले कुछ दिनों से ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

खड़की से ढिवरवाड़ा रास्ता बहुत ही खतरनाक स्थिति में है, कुछ लोग तो इस मार्ग को मौत का माग कहने में कोई हिचक महसूस नहीं कर रहै हैं. एक साल पहले ही इस रास्ते का नर्मिाण कार्य हुआ था, ऐसे में यह सवाल उठाया जा रहा है कि इतने कम समय में ही रास्ते की हालत इतनी ज्यादा खराब कैसे हो गई. कोका वन्यजीव अभयारण्य जाते समय यह मार्ग आता है. इस मार्ग की हालत सुधारने के लिए कारगर कदम उठाने की मांग स्थानीय लोगों की ओर से की गई है.