Complaint against DFO at Ramnagar police station, farmers upset with behavior

Loading

गोंडउमरी (सं). मानसून पूर्व वर्षा के बाद किसानों ने अब खरीफ फसल की तैयारियां पूरे जोर-शोर से शुरू कर दिया है, लेकिन साकोली तहसील के गोंडउमरी परिसर के कृषि केंद्र के संचालक की ओर से किसानों को बीज, खाद खरीदने के लिए ज्यादा पैसे देने पड़ रहे हैं. इस केंद्र में किसानों की लूट से कृषि केंद्र के खिलाफ आक्रोश उपज रहा है.

संचालक के खिलाफ कार्रवाई करें
कृषि केंद्र संचालक किसानों से ज्यादा पैसे वसूल रहे हैं. किसानों की लूट होने के बाद भी कृषि केंद्र के संचालक के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही, ऐसा सवाल उठाया जा रहा है.

गोंडउमरी परिसर के पलसगांव, वडद, महालगांव, गोडउमरी, चांगी गांव के किसानों ने कृषि केंद्र का लाइसेंस रद्द करने व किसानों की लूट रोकने की अपील कृषि विभाग के अधिकारियों से की है.