Nana Patole

  • इंडस्ट्री एन्ड एग्रीकल्चर प्रतिनिधिमंडल की चर्चा
  • कृषि न्यायाधिकरण की स्थापना की भूमिका में स्वागत

Loading

भंडारा (का). विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले के साथ महाराष्ट्र चेंबर आफ कामर्स, इंडस्ट्री एन्ड एग्रीकल्चर के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट ली. एवं महाराष्ट्र के उद्योग, कृषि संबंधित उद्योग, यातायात, बिजली बिल में सहुलियत, विदर्भ में पर्यटन प्रोत्साहन योजना तथा कोवीड 19 स्थिति के कारण निर्माण हुए सवाल आदि विभिन्न मुद्दों के बारे में इस प्रतिनिधिमंडल ने चर्चा की.

प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मांग की कि निर्यात वृद्धि के लिए राज्य सरकार ने प्रोत्साहन योजना घोषित करे तथा नासिक से जेएनपीटी तक बड़ी मात्रा में कृषि माल ट्रक कंटेनर से ले जाना पडता है. अपने तेज एवं आसान परिवहन के संदर्भ में नासिक से जेएनपीटी ऐसा अलग रेलवे बनाया जाना चाहिए.

बीज, खाद एवं कीटनाशकों की खरीदी में किसानों की लुट नहीं हो, उनके इस मामलों को शीघ्रता से न्याय मिले इस दृष्टी से एक स्वतंत्र न्यायाधिकरण की स्थापना करने संदर्भ में विधानसभा अध्यक्ष ने प्रयास किया है. किसानों के हित में उनकी भूमिका का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया. इस अवसर पर चेंबर के अध्यक्ष संतोष मंडले, चंद्रकांत मोकल, आशिष पेडणेकर, करुणाकर शेट्टी, सागर नागरे आदि उपस्थित थे.