ZP School
Representational Photo

Loading

कोंढा (सं). पवनी तहसील के गांधी विद्यालय में माझी शाला माझी जिम्मेदारी इस उपक्रम के अंतर्गत चिखलपहेला नामक गांव का दौरा करके पालकों तथा तथा विद्यार्थियों का शैक्षणिक मार्गदर्शन किया गया. कोरोना महामारी के दौर में शाला बंद लेकिन स्कूल शुरु उपक्रम चलाया जा रहा है.

ऑनलाइन शिक्षा तो जारी है, लेकिन इस शिक्षा पद्धति से गांव के बच्चों को कुछ लाभ नहीं मिल रहा है. विद्यार्थियों के पालक भी संभ्रम की स्थिति में हैं.

विद्यार्थियों के मन में शिक्षा के प्रति रूझान बना रहे, इस बात को ध्यान में रखते हुए गांधी विद्यालय पहेला के शिक्षकों ने चिखलपहेला गांव  का दौरा करके अलग-अलग विषयों पर विद्यार्थियों तथा पालकों के साथ विचार-विमर्श किया गया.

शिक्षक आपके द्वार इस उपक्रम में ऑनलाइन शिक्षा विद्यार्थी सहयोग मुहिम, कोरोना जनजागृति अभियान, शालेय स्पर्धा, स्वच्छता अभियान, संवाद सभा, कला-कौशल्य जैसे विषयों पर उपस्थितों का मार्गदर्शन किया गया.

इस उपक्रम में चिखलपहेला के पुलिस पाटिल शहारे, भोयर, नंदलाल  मेश्राम, नामदेव वासनिक, विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे.