Representable photo
Representable photo

    Loading

    तुमसर. स्थानीय नप में  स्थायी मुख्याधिकारी नहीं होने के कारण शहर के विकास कार्य के साथ ही आर्थिक व्यवहार में बाधाएं निर्माण हो रही है. इसलिए  स्थायी मुख्याधिकारी की तत्काल नियुक्ति करने की मांग शहर सामाजिक न्याय विभाग के अध्यक्ष प्रदीप भरनेकर द्वारा की गई है. 

    इस संदर्भ में नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव को भेजे निवेदन में कहा गया कि नप प्रशासन का मुखिया नहीं होने के कारण विकास कार्यों के संबंध में कोई महत्वपूर्ण निर्णय नहीं लिए जा रहे हैं. यहां कार्यरत मुख्याधिकारी विजय देशमुख का स्थानांतरण नागपुर होने के बाद यह पद जिला प्रशासन अधिकारी चंदन पाटिल को सौंपा गया है. लेकिन उनके पास अनेक नगर परिषदों का प्रभार होने के कारण उन्हें सभी नप में आवश्यक समय दे पाना संभव नहीं है. 

    इसी वजह से वे नप में अनुपस्थित रहने से शहर के विकास कार्यों के साथ नागरिकों के काम नहीं हो पा रहे हैं. वर्तमान कोरोना संक्रमण के दौर में स्थायी मुख्याधिकारी की नियुक्ति होना आवश्यक है. इस ओर शीघ्रता से ध्यान देकर नप में  स्थायी मुख्याधिकारी की नियुक्ति की जानी चाहिए.