जिले में माझे कुटुंब, माझी जिम्मेदारी अभियान पर अमल शुरु

Loading

भंडारा (का). कोविड-19 विषाणु के प्रादुर्भाव को रोकने के लिए नित नए-नए प्रयोग सरकार का ओर से किए गए. उसी क्रम में अब राज्य भर में माझे कुटुंब, माझी जिम्मेदारी अभियान शुरु किया गया है, इसके तहत भंडारा जिले में भी काम शुरु हो गया है. राज्य सरकार के इस अभियान को सफल बनाने के लिए भंडारा जिले के नागरिकों के साथ-साथ सभी लोक प्रतिनिधियों और स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लिया जा रहा है. इस अभियान में प्रभावी कोविड नियंत्रण के लिए नई जीवन शैली अपनाने की सलाह हर परिवार को दी जाएगी.

माझे कुटुंब माझी जिम्मेदारी अभियान व्यक्तिगत तथा सार्वजनिक जीवन में प्रतिबंधात्मक जिम्मेदारी को अंगीकार करने के लक्ष्य को सामने रखकर पूरा करने के लिए चलाया जाने वाला अभियान है, इस अभियान को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन से अपनी कमर  कस ली है. अब देखना यह है कि इस अभियान से जिले में कोरोना रोगियों की संख्या में कितनी कमी आती है. इस अभियान में सामाजिक दूरी, मॉस्क का नियमित उपयोग करने तथा बार-बार हाथ धोते रहने के बारे में नागरिकों को बताया जाएगा.