File Photo
File Photo

Loading

मोहाड़ी (सं). तहसील में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. मोहाड़ी में दूकानों का समय सुबह 9 से शाम 7 बजे तक रखी गया है. हालांकि कुछ दूकानदार सुबह 6 बजे से लेकर रात्रि 9 बजे तक दूकान शुरू रखते हैं. जिससे कुछ दूकानदारों में विवाद हो रहा हैं.

शुक्रवार शाम 7 बजे के बाद दूकान शुरू क्यों रखा इस बात को लेकर 2 दूकानदारों में पुराने बस स्थानक पर विवाद हुआ. कुछ दूकान समय पर बंद किए जाते हैं तो कुछ दूकान देरी से बंद किए जाते हैं.

इस कारण दूकानदारों में विवाद होकर हाथापायी तक मामला चला जाता है. इसके लिए नपं जिम्मेदार होने का लोगों का कहना है. पिछले महीनेभर से नपं कर्मचारी शहर के दूकानदारों पर ध्यान रखने में असफल रहे हैं. विशेष रूप से भंडारा जिले में भंडारा के बाद सबसे अधिक मरीज होनेवाला तहसील यानि मोहाड़ी है. हालांकि प्रशासन उपाय योजना के प्रति बेहद उदासीन है.