nana patole

Loading

भंडारा (का). किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने सक्रियता दिखायी है तथा साकोली, लाखनी, लाखांदूर तहसील में तानसा के जरिए इथेलॉन बनाने का रास्ता साफ हो गया है.

किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले प्रयासों की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है. किसानों को संकट मुक्त करने के लिए नाना पटोले कृत संकल्प हैं, उनसे भंडारा जिले के किसानों को बड़ी उम्मीदें हैं, इसीलिए किसानों ने भरोसा जताया है कि अगर नाना पटोले कह रहे हैं तो इथेनॉल नर्मिति का उनका सपना पूरा होगा और जिले के किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा.