लापरवाही बढ़ा रही कोरोना का संकट

Loading

भंडारा. सरकार की ओर से लॉकडाउन में छूट देने के बाद लोगों की कोरोना से बचाव के प्रयास भी कम होने लगे हैं. इसका नतीजा यह हो रहा है कि भंडारा जिले में भी कोरोना का संकट दिनों बढ़ता ही जा रहा है. सरकार तथा जिला प्रशासन की ओर से दिए गए दिशा- निर्देशो का पालन लॉकडाउन शुरु होने के कुछ दिनों तक जरूर किया गया लेकिन जैसे जैसे लॉकडाउन के चरण बढ़ते चले गए. वैसे वैसे लोगों का कोरोना वचाब मुहिम के तहत जारी निर्देशों की ओर अनदेखी करने का सिलसिला शुरु हुआ, यह अनदेखी आज भी जारी है. 

शहर के विभिन्न क्षेत्रों के बाजारों का आवलोकन करने पर यह तस्वीर सामने आती है कि न तो कोई मॉस्क पहनने में दिलचस्पी दिखा रहा है और न ही किसी को सोशल डिस्टेसिंग से कोई लेना देना है. कहा जा रहा है कि अगर लोगों ने अपना तौर- तरीका नहीं बदला तो आने वाले समय में भंडारा में कोरोना के मरीजों की संख्या में और वृद्धि होगी.