Indian railway
File PIC

  • क्षेत्र के लोगों को मिलेगी नई रेल यात्री सेवाएं

Loading

गोबरवाही. नया वर्ष 2021 तुमसर तहसील, तुमसर शहर, मोहाडी तहसील, भंडारा जिला, गोबरवाही, तिरोड़ी, कटंगी, वराशिवनी, बालाघाट जिला, माधप्रदेश, सभी के लिए नई सौगात लेकर आने वाला है. इस वर्ष में क्षेत्र की जनता को नई रेल यात्री सेवाएं प्राप्त होने वाली है, जिससे सर्वत्र हर्ष व्याप्त किया जा रहा है. निर्माणाधीन कटंगी, तिरोड़ी  15 किमी बड़ी रेल लाइन का निर्माण कार्य पूरा होने जा रहा है. विद्युतीकरण, रेलवे स्टेशन पर पर्याप्त यात्री सुविधाएं आदि कार्य नए वर्ष में पूरे होंगे.

तुमसर टाउन को रेल स्टेशन का दर्जा देना आवश्यक

पिछले अनेक वर्षो से बालाघाट जिले की ओर रेल संघर्ष समिति गोबरवाही से अनेक यात्री ट्रेनों के प्रस्ताव  रेलवे प्रशासन को दिए गए हैं.  बालाघाट से नागपुर, भोपाल, इतवारी, जबलपुर आदि ट्रेनों का प्रस्ताव दिया गया है. इस रेल मार्ग पर  सुपर फ़ास्ट ट्रेन  चलने लगेगी. यह  जरूरी है कि  तुमसर टाउन जो अभी सिर्फ पैसेंजर हाल्ट है, उसे पूरा रेल स्टेशन का दर्जा देना आवश्यक है. इसलिए तुमसर शहर के सभी राजनीतिक, सामाजिक एवं व्यापारी संगठन  तथा रेल यात्री संगठनों को प्रयास करने की आवश्यकता है. 

सभी शहर नए रेल मार्ग से होंगे लाभान्वित

भंडारा यह जिला  मुख्यालय होने के कारण यात्री ट्रेनों की सुविधा उपलब्ध करना वर्तमान समय की  जरूरत है.   उल्लेखनीय है कि  उक्त सभी शहर इस नए रेल मार्ग से लाभान्वित होंगे. क्षेत्र की जनता को उम्मीद है कि  पिछले 9-10 महीनों से लॉकडाउन  के बाद तिरोड़ी तुमसर रेल मार्ग पर सभी यात्री ट्रेन बंद है, वह शुरू की जाए. डोंगरगढ़ तक चलने वाली यात्री ट्रेन को रायपुर तक विस्तारित की जाए, ताकि महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश की मैग्नीज खदानों मे काम कर रहे हजारों छत्तीसगढ़ी श्रमिक भी लाभान्वित हो सके. सांसद भंडारा, बालाघाट  तथा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन यदि दिल से सक्रिय हो कर प्रयास करें तो यह बाते संभव हो सकती है.