Corona

Loading

भंडारा. जिले में कोरोना मरिजों की संख्या 24 तक पहुंच गयी है. जिले से जांच के लिए अब तक कुल 1,652 नमूने भेजे गए हैं. 28 मई को 29 व्यक्तियों के थ्रोट स्वैब नागपुर भेजे गए. अब तक कुल 1,462 रिपोर्ट प्राप्त हुई है. इसमें 24 नमूने पाजिटिव पाए गए हैं. भंडारा जिले में अब तक 91,493 नागरिकों ने आरोग्य सेतु एप डाउनलोड किया है. जिलाधिकारी द्वारा जिले के सभी नागरिकों से इस एप का इस्तेमाल करने का आह्वान किया गया है.

आयसोलेशन में 41 भर्ती
29 मई को जिला अस्पताल के आयसोलेशन वार्ड में 41 व्यक्ति भर्ती थे. अब तक 290 को छुट्टी दी गयी है. वहीं जिले में संस्थागत क्वारंटाइन में कुल 265 भर्ती हैं. नर्सिंग होस्टल के क्वारंटाइन कक्ष में 21 व साकोली, तुमसर लाखांदुर, पवनी, लाखनी, भंडारा व मोहाडी तहसील के कोविड केअर सेंटर में कुल 245 भर्ती हैं. संस्थागत क्वारंटाइन से 1,117 को छुट्टी दी गयी है. भंडारा जिले में पुणे, मुंबई व अन्य राज्यों से 38,972 व्यक्ति पहुंचे हैं. 26,383 ने क्वारंटाइन पूरा किया है, जबकि इस समय 12,589 होम क्वारंटाइन में हैं. 28 मई को 29 व्यक्तियों के थ्रोट स्वैब नागपुर भेजे गए. अब तक कुल 1,462 रिपोर्ट प्राप्त हुई है.