Nagar Panchayat Lakhandur, NP Lakhandur

Loading

लाखांदूर. कार्यकाल पूरा होने वाली जिले की अधिकांश नगर पंचायतों का आरक्षण ड्रा पद्धति से होने के बाद संबंधितों ने आरक्षण घोषित किया, किंतु स्थानीय लाखांदूर नप मुख्याधिकारी ने आरक्षण का ड्रा एक सप्ताह बाद प्रकाशित करने उपलब्ध कराने से चर्चा की जा रही है.

जानकारी के अनुसार गत 10 नवंबर को सुबह 11:30 बजे के आसपास स्थानीय लाखांदूर नपं का आरक्षण ड्रा के माध्यम से निकाला गया था. ड्रा निकालते समय पीठासीन अधिकारी के रूप में भंडारा उपजिलाधिकारी (रोहयो) श्रीपत मोरे आदि उपस्थित थे. ड्रा में लाखांदूर नपं क्षेत्र के सभी 17 वार्डों का आरक्षण ड्रा के माध्यम से निकालकर उसकी जानकारी देने के बारे में भी बताया गया है.

इन नगर पंचायत अंतर्गत आरक्षण परिपत्रक के अनुसार वार्ड (1) अनुसूचित जाति, वार्ड (2) सर्वसाधारण महिला, वार्ड (3) पिछड़ा प्रवर्ग,  वार्ड (4) सर्वसाधारण, वार्ड (5) अनुसूचित जाति महिला, वार्ड (6) नागरिक पिछड़ा प्रवर्ग महिला  वार्ड (7) सर्वसाधारण, वार्ड (8) नागरिक पिछड़ा प्रवर्ग महिला, वार्ड (9) सर्वसाधारण महिला, वार्ड (10) सर्वसाधारण महिला वार्ड (11) नागरिक पिछड़ा, वार्ड (12) सर्वसाधारण, वार्ड (13) सर्वसाधारण महिला वार्ड (14) नागरिक पिछड़ा प्रवर्ग महिला वार्ड (15) सर्वसाधारण, वार्ड (16) सर्वसाधारण तथा वार्ड (17) अनुसूचित जाति महिला आदिवासी के लिए आरक्षित किया गया है. ड्रा के कारण कई प्रस्थापित नगरसेवकों को करारा झटका लगा है.