कोरोना की छाया में टाईफाइड के रोगियों की संख्या बढ़ी

Loading

भंडारा. शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों कोरोना महामारी के साथ-साथ टाइफाइड के रोगियों की संख्या भी बढ़ रही है. अशुद्ध पानी की वजह से होने वाले टाइफाइड तथा सामान्य बुखार के मरीजों की संख्या के बीच कोरोना महामारी का फैलाव भी बढ़ रहा है. जिले में वैसे ही कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं, उसमें टाइफाइड समेत अन्य रोगों से ग्रस्त मरीज शामिल हैं. पिछले माह सितंबर में भी बीमारी होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि का क्रम जारी रहा.

आमतौर पर शारदीय नवरात्र से शीतकाल दस्तक देती हा, लेकिन इस बार अभी जिले का तापमान अभी तक उतना नहीं गिरा है, जो आमतौर पर इस कालावधि में गिरता है. शहर की तरह ग्रामीण जनता भी टाइफाइड बीमारी से परेशान है. मच्छर तथा कीड़े बढ़ने के  कारण सभी तरफ कीटनाशकों का छिड़काव भी किया जा रहा है. गांव की बजबाजी नालियां,  जगह- जगह पर गढ़ढ़े होने के कारण पानी उसमें जमा हो जाती है. इस पानी के मच्छर जब लोगों को काटते हैं तो वे मलेरिया रोग के शिकार हो रहे हैं.