strike

  • राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ की सभा में लिया गया निर्णय

Loading

भंडारा. आखिल भारतीय ओबीसी महासंघ समर्थित राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ ने आंदोलन की चेतावनी दी है. डॉ बबनराव तायवाडे कीअघ्यक्षता में आयोजित की गई इस सभा में राज्य तथा केंद्र सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए आगामी 3 नवंबर को महाराष्ट्र के सभी जिलों को जिलाधिकारी तथा तहसीलदार को राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ की ओर से ज्ञापन सौंपा जाएगा.

7 दिसंबर से शुरु होने वाले राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र में ओबीसी महामोर्चा निकाला जाएगा. महामोर्चे के दौरानविधानभवन का घेराव करने का निर्णय राष्ट्रीयओबीसी महासघ तथा उससे संलग्न जातीय तथाओबीसी संगठनों ने लिया है. सभा में डॉ. बबनराव तायवाडे, डॉ खुशालचंद्र बोपचे, सचिन राजूरकर, प्रशांत पवार, कल्पना मानकर, रेखा वाहेकरआदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.