There was chaos in the intersections - vehicles increased, signal closed
File Photo

    Loading

    भंडारा (का). सड़क पर वाहन खड़ा करके यातायात में बाधा निर्माण करने वाले 7 वाहन चालक के खिलाफ भंडारा पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार लाखांदुर तहसील के दिघोरी मोठी में काली पीली (क्र. एम.एच. 31 ए.पी. 8202) चिचाल टी पाइंट पर खड़ी करने से लोगों को बाधा निर्माण हो रही थी.

    तुमसर तहसील के सीतासावंगी पवनकर ने महिंद्रा मैक्स वाहन नया बसस्थानक पर सार्वजनिक सडक के बीचोंबीच खड़ी कर बाधा निर्माण कर रहा था. तुमसर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. लक्ष्मण भुरे नाकाडोंगरी ने वाहन (क्र. सी.जी. 4 सी. 5893) को गोबरवाही चौक में खड़ी कर आवागमन करने वालों को बाधा निर्माण किया था. गोबरवाही पुलिस ने मामला दर्ज किया है. आशीष गायकवाड नंदनवन नागपुर निवासी यह ट्रक (क्र. एम.एच. 49 वी.एम. 5164) को देव्हाडी बु. टी पाईंट पर खड़ा किया था. करडी पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

    उसी प्रकार सीतेपार निवासी उमेश बांगडकर ने मारोती सुजुकी अल्टो (क्र. एम.एच. 36 एच. 8164) को साकोली के सर्विस रोड पर खड़ा किया था. साकोली पुलिस ने मामला दर्ज किया है. शिवलाल राऊत जांभली ने ट्रैक्टर (क्र. एम.एच. 36 एल. 4569) को लाखांदूर मोड पर खड़ा किया था. साकोली में आवागमन करने वालों को बाधा निर्माण हो रही थी. साकोली पुलिस ने मामला दर्ज किया है. प्रफुल्ल वैद्य मोहाडी ने वाहन (क्र. एम.एच. 40 वी.जी. 1828) को खरबी नाका में आवागमन की जगह बीचोंबीच रखने पर जवाहरनगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.