Dhaan
File Photo

Loading

भंडारा (का). खरीफ तथा रबी फसल 2019-20में भंडारा, गोंदिया, गडचिरोली तथा चंद्रपुर जिले में धान खरीदी में हुए भ्रष्टाचार के बारे में हर जिले में पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में जांच समिति स्थापित करने की जानकारी अन्न तथा नागरी आपूर्ति विभाग के सह सचिव मनोज कुमार सूर्यवंशी ने जिलाधिकारी के पत्र के माध्यम से दी है.

विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने इस संदर्भ में6 अगस्त, 2020 को अन्न तथा नागरी आपूर्ति विभाग की बैठक विधानभवन मुंबई में ली थी. इस बैठक में धान खरीदी में हुए भ्रष्टाचार के संदर्भ में जांच समिति स्थापित करने के निर्देश अन्न तथा नागरी आपूर्ति विभाग को दिया, उसी को ध्यान में रखते हुए यह समिति स्थापित करने के निर्देष दिए गए हैं.

भंडारा, गोंदिया, गडचिरोली तथा चंद्रपुर जिले के जिलाधिकारी ने जिला पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में  जांच समिति स्थापित की  जाए. इस समिति में अपर जिलाधिकारी तथा जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी का समावेश करके इस समिति की शिफारिस के  अनुसार कार्रवाई करके उसकी रिपोर्ट सरकार के पास भेजी जाए, ऐसा उल्लेख भी पत्र में किया गया.