मच्छरों का प्रकोप बढ़ा, जगह-जगह गंदगी

    Loading

    भंडारा (का). भंडारा जिले में जहां एक ओर कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं तो दूसरी ओर शहर में गंदगी बढ़ने से मच्छरों का आतंक भी बढ़ गया है. गंदगी के कारण मच्छरों की संख्या में आए दिन वृद्धि होती जा रही है. मच्छरों के बचाव के लिए लोगों की तरफ से कोशिशें तो की जा रही है लेकिन संबंधित विभाग की ओर से गंदगी से बजबजाती नालियों में कीटनाशकों का छिड़काव नहीं किया जा रहा है इस वजह से मच्छरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में गंदगी बढ़ती जा रही है. जितनी गंदगी बढ़ रही है, उतने ही मच्छर भी बढ़ रहे हैं. इसलिए मच्छरों का आंतक कम करना है तो पहले शहर में जगह-जगह व्याप्त गंदगी को दूर करना ज्यादा जरूरी है.