Bribe, Maharashtra
महाराष्ट्र में रिश्वत

Loading

भंडारा (का). धान खरीदी के लिए डेढ़ हजार रुपयों की रिश्वत लेने के लिए तैयार होते ही कांद्री धान खरीदी केंद्र के ग्रेडर एसीबी ने हिरासत में लिया. उसके खिलाफ आंधलगांव पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. पकड़ा गया ग्रेडर संजय उरकुडे (32) है. जांब के एक किसान ने 210 बोरे धान का का उत्पादन किया था. उसने कांद्री केंद्र पर धान बिक्री के लिए लाया था. वहां ग्रेडर संजय उरकुडे ने 180 बोरे धान खरीदे एवं 30 बोरे धान खरीदने से इन्कार कर दिया.

मांगे 13,000 रु.
इस धान की खरीदी के लिए ग्रेडर ने 13 हजार रु. की मांग की. किसान ने इसकी शिकायत एसीबी से की. पुलिस निरीक्षक योगेश्वर पारधी ने गुप्त तरीके से शिकायत की जांच की. इसके बाद कांद्री में जाल फैलाया. 

टीम ने दबोचा
डेढ़ हजार रुपए स्विकारने के प्रयास के दौरान ही ग्रेडर को टीम ने अपने कब्जे में लिया. उसके खिलाफ आंधलगांव पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया. यह कार्रवाई भंडारा एसीबी विभाग की टीम ने की.