Roads of Badnera lying in pits, administration ignored

Loading

लाखनी. तहसील के पालांदूर-मानेगांव मार्ग पर जगह-जगह पर गड्ढे हो गए हैं. गड्ढे जानलेवा साबित हो सकते हैं. इस मार्ग की तत्काल मरम्मत कर उसका डामरीकरण करने की मांग स्थानीय जनता की ओर से की जा रही है. पालांदूर-जाने 4 किमी मार्ग पर सबसे ज्यादा गड्ढे हैं. मार्ग का कई बार मरम्मत करने के वाबजूद रास्ते की हालत क्यों खराब हुई, इस बात पर चिंतन-मनन करना बहुत जरूरी है.

रास्ते का निर्माण इतना घटिया कैसे किया गया, यहीं सवाल सर्वत्र उठाया जा रहा है. पालांदूर से लाखनी व अन्य स्थानों पर जाने के लिए छोटे वाहन के साथ-साथ भारी वाहनों की आवाजाही होती रहती है. पिछले वर्ष मानसून में इस मार्ग की हालत और भी ज्यादा खराब हो गई थी. मार्ग से स्कूलों की संख्या भी अच्छी खासी हैं, ऐसे में इस मार्ग की हालत सुधारने की जोरदार मांग की जा रही है.