Bengaluru CCB raids Parapanna Agrahara Jail. Raid being conducted from 5 am along with the dog squad. Mobile phones, ganja, knives, cigarette, memory card, sim cards were seized
File Photo

Loading

भंडारा. आदिवासी गोवारी समाज संगठन द्वारा चलाए जानेवाले भंडारा के विशेष पिछड़ा प्रवर्ग आश्रमशाला के दुर्व्यवहार के बारे में तत्काल जांच कर धर्मादाय आयुक्त वहां प्रशासक नियुक्त करें यह निर्देश विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने दिए. मुख्यमंत्री सचिवालय के समिति कक्ष में विशेष पिछड़ा प्रवर्ग आश्रमशाला के दुर्व्यवहार के बारे में पटोले की अध्यक्षता में बैठक ली गई.

धर्मादाय सह आयुक्त आभा कोल्हे, निवासी उपजिलाधिकारी रवींद्र खजांजी, समाजकल्याण प्रादेशिक उपायुक्त डा. सिद्धार्थ गायकवाड़, धर्मादाय सहायक माणिक सातव, भंडारा समाजकल्याण सहायक आयुक्त आशा कवाड़े, गोंदिया सहायक आयुक्त मंगेश वानखेडे, शिकायतकर्ता वा. ल. नेवारे तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

विशेष पिछड़ा प्रवर्ग आश्रमशाला के कार्यकारी समिति के बारे में धर्मादाय आयुक्त ने कौनसी कार्रवाई की है इस बारे में शीघ्र नर्णिय लेना चाहिए. इस संस्था का मामला न्यायप्रविष्ठ होने के कारण शीघ्र निराकरण करने पर उस संस्था का वैधानिक कार्यकारी मंडल कौनसा है निश्चित होगा. इसके साथ ही पटोले ने सूचना दी कि सामाजिक न्याय विभाग ने नेवारे की शिकायत की दखल लेनी चाहिए. दोषी दिखाई देने पर नया प्रशासक बिठाना चाहिए.