File Photo
File Photo

Loading

भंडारा (का). वैनगंगा नदी पुल से बेटाला तक रास्ते की हालत बहुत ही खराब है. इस मार्ग की हालत इतनी दयनीय हो गई है कि इस मार्ग पर वाहन चलाया जाए या नहीं है, ऐसी सोच वाहनचालकों में उत्पन्न हो गई है. अति गंभीर हालत वाले मरीजों को अस्पताल ले जाते समय बड़ी मुश्किल सामने आती है. रास्तों पर बने गड्ढे कब किसी की मौत का कारण बन जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता. पवनी तहसील का मुख्यालय है. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को यहां आने के लिए इसी मार्ग को अपनाना पड़ता है, लेकिन रास्ता अच्छा न होने के कारण इस मार्ग से गुजरने का सीधा अर्थ है, मौत को आमंत्रण देना है.

प्रहार जनशक्ति पार्टी के पवनी तहसील शाखा की ओर से पवनी के तहसीलदार को 11 सितंबर, 2020 को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन देने समय प्रहार जनशक्ति पवनी तहसील के पदाधिकारियों तथा स्थानीय लोगों ने तहसीलदार से अपील की कि वे यह सुनिश्चित करें रास्ते से जाने वाले हर व्यक्ति को किसी भी तरह की परेशानी न हो. तहसीलदार को दिए गए ज्ञापन के दौरान पवनी तहसील प्रमुख अक्षय तलमले, रुपेश जी, हुमदेव वाघमारे, प्रवीण वंजारी, साहिल शेख, मुकुल सावरबांघे, मोंटू सेलोकर, किरतोचन उकरे, मंगेश वाडीभस्मे आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.