bhandara

Loading

लाखांदूर (सं). नियम बाह्य तथा गैरकानूनी रूप से छोटे तालाब की मिट्टी अवैध उत्खनन करके यातायात करने के मामले में पांच लाख रूपए का जुर्माना वसूलने का आदेश  लाखांदूर के तहसीलदार ने कुडेगांव सरपंच के विरोध में जारी किए हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुडेगांव के सरपंच सुमेध रामटेके ने गांव के पास के छोटे तालाब से बिना अनुमति मिट्टी का अवैध उत्खनन करने के मामले में यहां के तहसीलदार के पास शिकायत दर्ज करायी है.  कुडेगांव में राजेंद्र भीवा लोनारे नामक व्यक्ति द्वारा दाखिल की गई शिकायत के आधार पर यहां के तत्कालीन तहसीलदार संतोष महाले ने इस प्रकरण की पंजीबध्द कररे मामले की पूछताछ शुरु की थी.  इस पूछताछ के दौरान घटनास्थल पर जाकर पंचनामा करके मंडल अधिकारियों की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर 96 ब्रास मिट्टी के अवैध उत्खनन तथा तस्करी करने के मामले में 5 लाख, 18 हजार,400रुपए का जुर्माना वसूलने का आदेश दिया है.