सालेबर्डी/ पांधी के लोग विद्युत सुविधा से वंचित

Loading

भंडारा. भंडारा तहसील के सालेबर्डी/ पांधी  गांव की जनसंख्या 966 है.  गांव राष्ट्रीय प्रकल्प गोसेखुर्द के कारण कोरोना बाधित होने के कारण गांव का पुनर्वसन राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक एमआईईटी कॉलेज शहापुर परिसर में किया गया, उसके आधार पर प्लॉट वितरण का काम किया जा रहा है, उसके आधार पर गांव वालों ने बड़ी संख्या में घरों का निर्माण कार्य शुरु किया है, लेकिन इस स्थान पर विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था नहीं है.

उस स्थान पर खंभा तथा डी पी तो लगाया गया है, लेकिन बिजली लाइन वहां  नहीं लगायी गई है. इसलिए वहां के लोगों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जिला प्रशासन इस ओर तत्काल ध्यान दें तथा जल्दी से जल्दी विद्युत आपूर्ति की सुविधा उपलब्ध कराए जाए, ऐसी मांग जिला परिषद के पूर्व  निर्माण कार्य तथा स्वास्थ्य विभाग के  सभापति प्रेमदास वनवे तथा  स्थानी. नागरिकांनी केली आहे.