seal ambar
File Photo

Loading

वरठी (सं). कोरोना का फैलाव न हो इसके लिए गांव का कुछ क्षेत्र तथा सनफ्लैग कंपनी परिसर को प्रतिबंधित क्षेत्र के रूप में घोषित करने की मांग ग्राम पंचायत की ओर से की गई थी. इसके आधार पर वरठी के तीन वार्ड के कुछ हिस्सों तथा सनफ्लैग परिसर को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है. इस संदर्भ में जिलाधिकारी ने निर्देश जारी किए हैं. एक ही दिन इस मुद्दे को लेकर को दो सरकारी आदेश जारी किए जाने से वरठी ते लोग परोशान हैं.

पहले आदेश में जिलाधिकारी सनफ्लैग कंपनी प्रति विशेष महेरबान नजर आ रहे हैं. कंपनी के माध्यम से जगह-जगह पर कीटनाशकों का छ्ड़काव किया गया. कंपनी के माध्यम से गांव में कोरोना का आगमन हुआ. कोरोना से संक्रमित होने वाले कामगारों में सबसे ज्यादा कामगार सनफ्लैग कंपनी क कामगार ही हैं.

कोरोना प्रभावितों की अच्छी खासी संख्या कामगार वसाहत में हैं, ऐसा होने पर केवल गांव में ध्यान देकर जनजीवन प्रभावित किए जाने के कारण गांव में रोष व्याप्त है. सरपंच श्वेता येलणे ने आक्रामक रूख अपनाते हुए जिलाधिकारी से कहा कि वे अपने आदेश पर पुनर्विचार करें, अन्यथा इस मुद्दे को लेकर तीव्र आंदोलन छेड़ा जाएगा.