Potholes on Maregaon Road

Loading

पालांदूर. नए मरेगांव से पुराने मरेगांव तक इन 2 गांवों को जोड़ने वाली सड़क की हालत दयनीय हो गई है. इस सड़क पर जगह-जगह पर गड्ढे पड़ गए है. इन गड्ढों से अपना रास्ता बनाते समय किसानों व नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मांग है कि संबंधित विभाग इस ओर ध्यान देते हुए सड़क की मरम्मत करें.

किसानों को होती है परेशानी

पालांदूर के पास पुराने मरेगांव से नई मरेगांव सड़क पर गड्ढों के कारण इस सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. इस गांव के नागरिकों के लिए यह एकमात्र रास्ता है. पालांदूर समीप के पुराना मरेगांव से नए मरेगांव सड़क पर गड्ढे होने के कारण इस सड़क से पैदल चलना भी मुश्किल हुआ है. इस गांव के नागरिकों को आवागमन करने के लिए यही एकमेव मार्ग है. 

बारिश में होती है ज्यादा दिक्कतें

कई वर्षों से सड़कों की मरम्मत नहीं होने के कारण सड़क की हालत खराब हो गई है. नतीजतन इस सड़क पर गड्ढों का प्रमाण बढ़ गया है. बारिश में इन गड्ढों में पानी जमा होने से यातायात प्रभावित होती हैं. किसान सड़क के पास खेती कर रहे हैं. बारिश के दिनों में किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.