fake liquor
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    पवनी. तहसील के सिंदपुरी परिसर में अवैध रूप से शराब की खुदरा बिक्री कर रहे व्यक्ति के खिलाफ पवनी पुलसि ने कार्रवाई की. आरोपी 35 वर्षिय मोरेश्वर बलीराम नान्हे हैं.

     प्राप्त जानकारी के अनुसार पुसिल को गोपनीय सूचना मिली. इसी सूचना के आधार पर छापा मारा गया. पुलिस ने आरोपी के घर छापेमारी की एवं घर के कोने में छिपी ऑरेंज टैंगो कंपनी की शराब की बोतलें जब्त की हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी के खिलाफ 199/2021 महाराष्ट्र मद्यपानी निषेध अधिनियम की धारा 65 (ई) के तहत अपराध दर्ज किया गया है. इस कारवाई को पुलिस निरीक्षक   जगदीश गायकवाड के मार्गदर्शन में पीएसआय निलेश भिलावे, हवालदार विपीन लांजेवार, नायक अनिल कलपते ने किया. आगे की जांच जारी है.

    धार्मिक स्थल है सिंदपुरी रुयाल

    उल्लेखनीय है कि रुयाड/सिंधपुरी में विश्व प्रसिद्ध स्तूप स्थित है, जिससे इस परिसर में शराब की अवैध बिक्री पर्यटकों एवं भाविकों के लिए सिरदर्द बनी हुई है. अवैध बिक्री को रोकने के लिए ही कुछ जागरूक व्यक्तियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की गयी.