traffic police
File Photo

Loading

भंडारा. जिले के बाईक चालकों को अब सख्ती से यातायात नियमों का पालन करना पडेगा. विशेषता हेलमेट को लेकर यातायात पुलिस ने सख्त रवैया अपनाया है. हेलमेट नहीं पहननेवाले 12 पुलिस कर्मचारी व 39 नागरिक ऐसे 51 लोगों पर यातायात पुलिस ने कार्रवाई कर कुल 25 हजार 500 रु. का जुर्माना वसुला है. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. जिला पुलिस अधीक्षक वसंत जाधव ने जिले में यातायात नियमों का पालन नहीं होने से बढनेवाली दुर्घटनाओं को देखते हुए वाहन चालकों से इनका पालन करने का आह्वान किया. साथ ही जो वाहन चालक यातायात नियमों का पालन नहीं करेंगे उन पर कार्रवाई कर अब जुर्माना वसुला जाएगा.

पुलिस अधीक्षक वसंत जाधव ने इसे लेकर यातायात पुलिस निरीक्षक शिवाजी कदम को आदेश दिए है. जिसके अनुसार रविवार को जिला मुख्यालय परिसर में हेलमेट नहीं पहनेवाले 12 पुलिस कर्मचारियों पर कार्रवाई कर प्रति व्यक्ती 500 रु. के अनुसार जुर्माना वसुला गया. इसी तरह 39 अन्य वाहन चालकों पर भी कार्रवाई की गयी. इस तरह कुल 51 लोगों से 25 हजार 500 रु. जुर्माना वसुला गया. यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक वसंत जाधव, जिला अप्पर पुलिस अधीक्षक अनिकेत भारती के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस निरीक्षक शिवाजी कदम, पुलिस उपनिरीक्षक सुधीर शहारे, फौजदार इकबाल शेख, पुलिस हवालदार अर्जुन जांगडे, पुलिस नायक प्रकाश न्यायमुर्ती, रजनीकांत हुमने, विक्रम राठोड, प्रमोद तिजारे, चालक दिलीप तरारे ने की.