File Photo
File Photo

Loading

भंडारा (का). कोरोना संकट काल में अनलॉक प्रक्रिया अंतिम चरण में होने के कारण रास्ते पर आवागमन बहुत बढ़ गया है. आवागमन ज्टयाद होने के कारण भंडारा महामार्ग पार्किग जोन साबित हो रहा है. बताया जा रहा है कि बहुत ही व्यस्त रहने वाले इस महामार्ग को पार्किंग जोन का स्वरूप देने की स्थिति में इस मार्ग पर किसी बड़ी  दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता.

अनलॉक के चौथे चरण में विभिन्न उद्योंगों के साथ-साथ व्यापारिक प्रतिष्ठानों में कामकाज शुरु हो गया है. इसके अलावा जीवनावश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने के लिए यह महामार्ग मुख्य मार्ग है.

भंडारा शहर से लगभग 2 किमी का महामार्ग गया हुआ है. यहां के तहसील फल पौध वाटिका के सामने के नागपुर नाका से चौक तक के क्षेत्र में दोनों तरफ वाहनों की पार्किंग दिखायी देती हैं. रास्ते के दोनों ओर पार्किंग होने की वजह से किसी भी समय किसी बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता.