Health workers should be regularized in the service, Vic President Patole gave instructions
File Photo

  • रक्तदान शिविर व कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन

Loading

पवनी (सं). महागठबंधन ने स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में रिकार्ड सफलता हासिल की. अगर हम ऐसी एकता के साथ काम करते हैं, तो आने वाले कार्यकाल में जिप व पंस के चुनाव में सत्ता हासिल की जा सकती है. इस कारण से कार्यकर्ताओं को एकता से काम करना चाहिए. ऐसा आह्वान महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने किया.

वे पवनी तहसील शहर कांग्रेस, तहसील व शहर युवक कांग्रेस तथा कांग्रेस के सभी सेल की ओर से गांधी भवन में आयोजित नव निर्वाचित स्नातक विधायक व पदाधिकारी सत्कार, रक्तदान महासंकल्प शिविर तथा कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में विचार व्यक्त रहे थे. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नवनिर्वाचित विप सदस्य एड. अभिजीत वंजारी स्नातकों एवं बेरोजगारों के मुद्दों को हल करने के लिए काम करेंगे.

पदाधिकारी सम्मानित

अध्यक्षता पूर्व राज्यमंत्री बंडू सावरबांधे ने की. कार्यक्रम में सत्कारमूर्ति विधान परिषद सदस्य एड. अभिजीत वंजारी, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष जयश्री बोरकर एवं प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव सीमा भुरे को शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया. 

इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहन पंचभाई, अभा मच्छीमार कांग्रेस सचिव प्रकाश पचारे, पूर्व नगराध्यक्ष डा. प्रकाश देशकर, पूर्व सभापति विकास राउत, युवराज वासनिक, हंसा खोब्रागड़े, नीलकंठ टेकाम, बंडू ढेंगरे, अर्चना वैद्य, माणिकराव ब्राह्मणकर, कमलाकर रायपुरकर, गोपाल सावरबांधे, अशफाक पटेल, अशोक राउत, राजकपूर राउत, रामचंद्र राउत, अजय गडकरी, प्रसन्ना चकोले, पूर्व जिप अध्यक्ष रमेश डोंगरे प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इस बीच पूर्व जिप सदस्य देवेंद्र हजारे  सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया. 

रक्तदान शिविर में 17 युवक कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया. उन्हें प्रमाणपत्र एवं टी शर्ट देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री बंडू सावरबांधे, एड. अभिजीत वंजारी, विकास राउत ने मार्गदर्शन किया. प्रास्ताविक जिला अध्यक्ष मोहन पंचभाई ने रखी. संचालन अशोक पारधी ने किया. आभार तहसील अध्यक्ष शंकरराव तेलमासरे ने माना. इस दौरान तहसील कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई एवं सभी सेल के पदाधिकारी तथा तहसील के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे.