Pesticide
File Photo

  • गांव-गांव में भ्रमण करेगा रथ
  • किसानों से लाभ उठाने की अपील

Loading

भंडारा (का). जिले के किसानों को कीटनाशक का छिड़काव करते समय आवश्यक सावधानी चाहिए. किसानों को इस विषय में मार्गदर्शन करके जागरूक उनका मार्गदर्शन करने के लिए वाहन के माध्यम से प्रचार किया गया.

इस उपक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में अतिरिक्त जिलाधिकारी धनश्याम भुगांवकर, जिला कृषि अधीक्षक हिंदुराव चव्हाण, भंडारा के प्रभारी उपविभागीय अधिकारी शांतिलाल गायधने, पद्माकर गिद्दमारे, भंडारा तहसील कृषि अधिकारी अविनाश कोटांगले, कृषि अधिकारी विकास चौधरी, संजय लांजेवार, जिला गुण नियंत्रक अधिकारी प्रदीप म्हैसकर, महेश स्वामी, किरण केंद्रे के साथ-साथ कंपनी के अधिकारी उपस्थित थे.

अतिरिक्त जिलाधिकारी ने जनजागृति चित्ररथ रैली को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया. इस जनजागृति चित्ररथ रैली के माध्यम से हर गांव में किसानों के सामने कीटनाशकों का छिड़काव कैसे किया जाता है, उसका प्रस्तुति करके दिखाया जाएगा. इसी तरह कृषि कर्मचारी सभा लेकर मार्गदर्शन करेंगे. इस मौके पर तहसील कृषि अधिकारी अविनाश कोटांगले ने मार्गदर्शन किया.