File Photo
File Photo

  • स्थानीय अपराध जांच विभाग की कार्रवाई

Loading

लाखांदूर (सं). गांव के सार्वजनिक स्थान पर दिनदहाड़े अवैध जुआ खेला जा रहा है, ऐसी गुप्त सूचना मिलते ही स्थानीय अपराध जांच विभाग ने छापे में 3.55 लाख रु. जब्त कर लिया. यह घटना दोपहर 3.30 बजे के बीच लाखांदूर तहसील के ओपारा गांव में घटी.

पुलिस सूत्रों को मिली जानकारी अनुसार घटना के दिन ओपारा गांव में तहसील के कुछ लोग सार्वजनिक स्थान पर 52 कार्ड गेम में पैसा लगाकर जुआ खेल रहे थे. यह जानकारी मिलने पर स्थानीय अपराध जांच विभाग के पुलिस अधिकारी कर्मचारियों ने छापा मारा. इसमें उन्होंने 5 लोगों के साथ नकद 20 हजार 200 रु. एवं 3 मोबाइल की कीमत 31 हजार रुपये, 7 बाइक की कीमत 3 लाख 30 हजार रुपये है एवं अन्य 850 रु. की सामग्री ऐसा कुल मिलाकर 3 लाख 55 हजार 50 रु. जब्त करके आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

आरोपियों में लाखांदूर निवासी राजकुमार टहलानी (52), ओपारा के योगेश राऊत (35), विरली बु. के तुलसीदास मेश्राम (40), ओपारा के रवि भागडकर (38), मोहन शेंडे (37) आदि शामिल हैं. यह कार्रवाई स्थानीय अपराध जांच विभाग के तहत पुलिस उपनिरीक्षक तुकाराम गभने के नेतृत्व में इस विभाग के अन्य पुलिस कर्मियों ने की. इस मामले में लाखांदूर पुलिस में मामला दर्ज किया हैं. आगे की जांच थानेदार मनोहर कोरेटी कर रहे हैं.