File Photo
File Photo

Loading

भंडारा. पवनी पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार सेलारी खेत परिसर में एक जुए के अड्डे पर छापा मारा गया. इस कार्रवाई में 8 लोगों को हिरासत में ले लिया गया. 5 लाख 8 हजार 910 रुपये का माल जब्त कर लिया गया. इस मामले में कोंढा निवासी राजेंद्र गायधने, पवनी निवासी प्रमोद वैद्य, शेली निवासी विकास घरडे, पवनी के अश्विन मेश्राम, सोनू दंढारे, बालू तिडके, सावरला के सिकंदरसिंह दुधानी व शेली के अविनाश वासनिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

8 लोगों के कब्जें से तास पत्ते, कार, बाइक तथा अन्य साहित्य जब्त कर लिए है. कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक वसंत जाधव, अपर पुलिस अधीक्षक अनिकेत भारती के मार्गदर्शन में पवनी के पुलिस निरीक्षक जगदीश गायकवाड, पुलिस उपनिरीक्षक शंकर पांगारे, पुलिस हवालदार सत्यवान हेमणे, पुलिस नायक अनिल कलपते, संतोष चव्हाण, वसंत गजभिए, सिपाही किशन कोलते, अजीत वाहने, शिवा मरकाम, संतोष लांजेवार ने की.

अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने का प्रयास

जिले में अवैध व्यापार में वृद्धि हुई है. इस पर अंकुश लगाने की दृष्टि से जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश के तहत कठोर कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा बड़े पैमाने पर नदी किनारे पर स्थित अवैध अड्डों को भी नष्ट कर दिया गया है. ज्यादातर कार्रवाई तुमसर तहसील के अंतर्गत सिहोरा थाना क्षेत्र में की गई है. इसके कारण शराब बिक्रेताओं के होश उड़ गए है.