Ambedkar

Loading

भंडारा (का). डा. बाबासाहेब आंबेडकर के पणतू राजरत्न आंबेडकर यह धारगाव में बुद्धीस्ट ट्रेनिंग की जगह पर देखरेख करने के लिए जा रहे थे. इस दौरान उन्होंने भंडारा के बाबासाहब के प्रतिमा को भेंट देकर माल्यार्पण किया. भंडारा के कार्यकर्ताओं ने भी उनका स्वागत किया.

इस अवसर पर असित बागडे, अध्यक्ष वसंत हुमने, मदन बागडे, अजय गडकरी, एम. आर. राऊत, हर्षल मेश्राम, नंदगवली, आशु गोंडाणे, मृणाल गोस्वामी, अमित उके, रवी भांडारकर, शरद खोब्रागडे, यशवंत नंदेश्वर, नरेंद्र बन्सोड, शहारे, डा. शैलेश वासनिक, सुनील धारगावे, महेंद्र वाहाने, संघपाल शहरे, सचिन शहारे तथा शहर के अन्य नागरिक उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि इस जगह पर भेंट देने का सौंभाग्य उनकों मिला है.

बुद्ध धम्म का आंदोलन आगे के पीढि तक पहुंचाने के लिए स्वयं प्रयासशील हुं. एवं उन्होंने कार्यकर्ताओं को यह आश्वासन दिया कि नई प्रेरणा लेने के लिए मै इस जगह पर बार बार भेंट दुंगा.