Bawanthadi Dam, Bhandara 01

  • सालई खुर्द में किसानों का आंदोलन

Loading

मोहाड़ी. ग्रीष्मकालीन धान की फसल के लिए किसानों को बावनथड़ी परियोजना का पानी नेरला सालई खुर्द नहर नं. 2 में देने की मांग के लिए रास्ता रोको आंदोलन किया गया था, किंतु प्रशासन से लिखित आश्वासन के बाद आंदोलन वापस ले लिया गया. आश्वासन को पूरा नहीं करने से फिर से एक बार 28 अक्टूबर को सुबह 10 बजे रामटेक तुमसर राज्य मार्ग पर सालई खुर्द में किसानों की ओर से रास्ता रोको आंदोलन किया जाएगा.

निवेदन सिंचाई जल संपदा विभाग भंडारा उपअधीक्षक अभियंता, जलसंपदा राज्य मंत्री बच्चू कडू, विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले, सांसद सुनील मेंढे, जिलाधिकारी भंडारा, पुलिस अधीक्षक भंडारा, बावनथडी सिंचाई उपविभाग बघेडा (तुमसर) सहायक अभियंता, विधायक राजू कारेमोरे, पूर्व विधायक चरण वाघमारे, तहसीलदार घनश्याम सोनकुशरे, सहायक पुलिस निरीक्षक दीपक वानखेडे आंधलगाव को सौंपा गया.

ग्रीष्मकालीन फसल के लिए बावनथड़ी का पानी छोड़ें

ज्ञापन में कहा गया है कि इस वर्ष बावनथड़ी परियोजना में 99 प्रश पानी का भंडारण है. बावनथड़ी परियोजना में 4,500 हेक्टेयर भूमि को सिंचित करने की योजना है. सभी किसान 4,500 हेक्टेयर भूमि में ग्रीष्मकालीन धान की खेती नहीं करते हैं, कुछ भूमि पड़ित, बंजर, गेहूं, चना, फल, सब्जी व कुछ भूमि में बोरवेल हैं. शेष भूमि को सालई खुर्द नहर नं. 2 में ग्रीष्मकालीन धान की फसल के लिए नहर में 500 हेक्टेयर बढ़ाकर पानी दिया जाए. सलाई खुर्द, सिहरी, बपेरा पालडोंगरी, उसर्रा, टांगा, रामपुर, नेरला, मालिदा, डोंगरगांव, पिंपलगांव, मोहाड़ी, महालगांव में मावा, तुड़तुड़ा ने धान की फसल पर आक्रमण किया है. जिससे किसानों को आर्थिक संकट में डाल दिया है. इस वर्ष ग्रीष्मकालीन धान की फसल के लिए बावनथड़ी परियोजना का पानी छोड़ने की मांग निवेदन के माध्यम से की गई है. 

निवेदन सौंपते समय अशोक पटले, नितिन लिल्हारे, प्यारेलाल दमाहे, श्रीकांत बन्सोड, प्रकाश खराबे, डा. सुनील चवले, किशोर भैरम, महेश पटले, नंदलाल लिल्हारे, भोलाराम पारधी, ईश्वरद्याल गिरीपुंजे, शोभाराम गिरीपुंजे, झनकलाल दमाहे, ईश्वर बोन्द्रे, शिवदास दमाहे, अशोक अटराहे, अमोल बेलेकर, प्रदीप बंधाटे, गजानन दमाहे, महेंद्र सव्वालाखे, गणेश दमाहे, बबन टाले, प्रदीप सरोते, गोपाल लिल्हारे, शिवदास लिल्हारे, रामद्याल नागपुरे आदि किसानों ने की है.