Dhaan
File Photo

Loading

भंडारा. केंद्र सरकार के न्यूनतम आधारभूत मूल्य खरीदी योजना के अंतर्गत जिले में 79 आधारभूत खरीदी केंद्र को जिलाधिकारी की ओर से अनुमति दी गई है. इन केंद्रों में 31 अक्टूबर से शुरु करने के निर्देश दिए गए हैं, आधारभूत केंद्रों के शुरु होने के कारण किसानों में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी है. भंडारा प्रमुख धान उत्पादक जिला है. विगत एक पखवाडे में धान किसानों के घर पर आ रहा है, लेकिन आधारभूत केंद्र शुरु न किए जाने की वजह से किसान धान नहीं बेच पा रहे हैं.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सांसद प्रफुल्ल पटेल तथा विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने आधारभूत केंद्र शुरू करने के लिए अपनी ओर से लगातार प्रयत्न किए और उनके प्रयासों को सफलता मिली.

जिले में तहसील स्तर पर शुरु किए गए आधारभूत केंद्रों की सूची इस भी जारी कर दी गई है. सूची के अनुसार भंडारा तहसील के अंतर्गत वाकेश्वर, आमगांव, बेलगांव, बेला, पिपरी का समावेश है. मोहाडी में जिन स्थानों पर आधारभूत धान बिक्री केंद्र खोलने गए हैं, उनमें मोहाडी, मोहगांव, पालोरा, ताडगांव, आंधलगांव, रोहा, डोंगरदेव, करडी, मुंढरी बुज, काटेब्राम्हणी का समावेश है.

तुमसर में माडगी, खापा, आबांगड, येरली, चुल्हाड, वाहनी, सिहोरा, बपेरा, हरदोली, गर्रा बघेडा,चिचोला, नाकाडोगरी का समावेश है. लाखनी में मुरमाडी तुप, जेवनाला, मेंगापुर, देवरी, लाखोरी, लाखनी, सालेभाटा का समावेश है. साकोली में एकोड़ी, परसोली, सातलवाडा, साकोली, विर्शी, सानगड़ी, वडद, निलज गोंदी, सुकली, साबरबंध, पलसगांव, गोडउमरी शामिल है. लाखांदूर में पुयार, लाखांदूर, बारव्हा, कुडेगांव, मासल, विरंली बुज, पारडी, पिपलगांव कोहली, सरांडी बुज, हरदोली, भागड़ी, दिघोरी, डोकेसरांडी, कन्हांडला  तथा पवनी में आसगांव, पवनी, अडयाल, चकारा, कोदुर्ली, कोंढ़ा, गोसे, वाही तथा चंचाल का समावेश है.