Heavy rains in Mumbai, water filled in roads, hospital
File

Loading

भंडारा (का). निसर्ग चक्रवाती तूफान के कारण जिले के मौसम में भी परिवर्तन देखा गया. हालांकि निसर्ग तूफान से राजधानी समेत राज्य के समुद्र तटीय इलाकों में भारी तबाही मची, लेकिन जिले में वर्षा के रूप में निसर्ग का आंशिक असर पड़ा, अगर ऐसा कहा जाए तो इसमें गलत नहीं होगा. मौसम विभाग के अनुसार जिले में 20.08 मिमी वर्षा दर्ज की गई.

सर्वाधिक साकोली में
मौसम विभाग के अनुसार सबसे ज्यादा वर्षा साकोली तहसील में 32.6 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई. मंगलवार तथा बुधवार इन दोनों दिनों में भंडारा में बदरी जैसा मौसम रहा, गुरुवार को भी इसी तरह का वातावरण भंडारा शहर में रहा. भंडारा शहर में मंगलवार को 5 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई.

इसी तरह इस दिन मोहाड़ी में 6.4 मिमी, तुमसर में 13.2, पवनी में 29.8 मिमी, साकोली में 32.6, लाखांदूर में 28.0 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई. लाखनी तहसील में 30.4 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई. पूरे जिले में हुई औसत वर्षा का आकलन किया जाए तो यह ज्ञात होगा कि जिले में मंगलवार को 20.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई.