Bhandara ZP

  • चुनाव आयोग से की गई थी अपील

Loading

भंडारा. जुलाई 2020 में होनेवाले जिप चुनाव के लिए 13 मार्च 2020 को आरक्षण घोषित किया गया था. इस घोषणा के पश्चात तत्कालीन जिप सदस्य विनायक बुरडे ने ओबीसी आरक्षण संबंध में चुनाव आयोग की ओर अपील की थी. इस अपील की दखल लेकर चुनाव आयोग ने जिलाधिकारी को आरक्षण की नये से घोषणा करने संबंध में बताया था. इस अनुसार जिलाधिकारी ने सोमवार को नये से आरक्षण की घोषणा की.

पुराना आरक्षण रहेगा बरकरार

अनुसूचित जाति सर्वसाधारण गट में आष्टी, खमारी-बुटी, भागड़ी  क्षेत्र का समावेश है. अनुसूचित जाति महिला आरक्षण में परसोडी, वडद, आसगांव, सरांडी, मोहरणा, पोहरा का समावेश है. अनुसूचित जनजाति सर्वसाधारण गट में सानगड़ी, पिंपलगांव-कोहली तो अनुसूचित जनजाति महिला पहेला, किन्ही-एकोड़ी क्षेत्र का समावेश है. सर्वसाधारण गट में चिखला, बपेरा, येरली, देव्हाडी, पालांदूर, आंधलगांव, धारगांव, गणेशपुर, कोंढा, सावरला, मासल, चुल्हाड़, डोंगरगांव का समावेश है.

नामाप्र सर्वसाधारण गट में  भुयार, सिहोरा, गर्रा, वरठी, लाखोरी, मुरमाड़ी-सावरी, सिल्ली, महिला सर्वसाधारण आरक्षण में ठाणा, खोकरला, करडी, दिघोरी, आमगांव, पिंडकेपार, बेटाला, कोथुर्णा, कुंभली, सावरी-जवाहरनगर, आंबागड, पिंपलगांव-सड़क, नामाप्र महिला गट में केसलवाड़ा-वाघ, ब्रम्ही, मुरमाड़ी-तुपकर, कांद्री, खापा, पाचगांव, अड्याल का समावेश है.