Palandur Janata Curfew

Loading

पालांदूर. कोरोना रोगियों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए पालांदूर एवं कवलेवाडा ग्रापं. के प्रयास से पालांदूर, कवलेवाडा एवं मेंगापुर में घोषित जनता कर्फ्यू सफल रहा है. ग्रापं. पालांदूर एवं कवलेवाडा के सरपंच के आह्वान को प्रतिसाद देते हुए नागरिकों ने गांव को बंद रखा. व्यापारियों ने भी अपनी दूकानें बंद रखी.

कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ग्रापं द्वारा जनता कर्फ्यू घोषित किया गया. कुछ लोगों ने जनता कर्फ्यू का विरोध किया था. लेकिन इस बीमारी को ध्यान में लेने पर जनता कर्फ्यू रखने संबंध में ग्रापं ने भूमिका रखी. इस अनुसार शनिवार के इस जनता कर्फ्यू के लिए गांव के बाजार एवं कई कार्यालयों ने भी सहयोग किया. गांव के बाहर से आने वाले ग्रामीणों को गांव के मुख्य मार्ग पर रोक दिया गया एवं अपील पर प्रवेश से इनकार कर दिया गया.

उपसरपंच ने किया मास्क का वितरण
जनता कर्फ्यू दौरान मुंह पर रूमाल का मास्क के रूप में इस्तेमाल करने वाले ग्रामीणों को कवलेवाडा ग्रापं के उपसरपंच ने अपने खर्च पर पालांदूर पुलिस स्टेशन के थानेदार पाटिल एवं सामाजिक कार्यकर्ता की उपस्थिति में मास्क का वितरण किया.