Electricity

    Loading

    अंबाडी: भंडारा इलेक्ट्रिसिटी  के महावितरण की ओर से कई गांवों में स्ट्रीट लाइट और कृषि पंप कनेक्शन काट दिए हैं.  इससे नागरिकों को परेशानी हो रही है.  छावा संग्राम परिषद ने मांग की है कि बिजली आपूर्ति को पुन: बहाल किया जाए.

    छावा संग्राम परिषद जिलाध्यक्ष सुभाष आजबले, महामंत्री बालू ठवकर, तुमसर तालुका अध्यक्ष बालकदास ठवकर ने जिलाधिकारी को निवेदन देकर  ज्ञापन सौंपा. 

    इस निवेदन में कहा गया है कि  गांव के बिजली के खंभों पर लाईट बंद पडे है. इसके अलावा कृषि पंपों के कनेक्शन काटे गए है. जिससे नागरिक एवं किसानों को नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.  निवेदन में मांग की गई कि काटे गए कनेक्शन को पूर्ववत किया जाए एवं स्ट्रीट लाईटों को शुरू किया जाए.

    ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी के साथ ने छावा संग्राम परिषद ने विस्तृत चर्चा की.  पंचायत समिति के सदस्य हीरालाल नागपुरे, तुमसर तालुका उपाध्यक्ष प्रफुल वरदे, तालुका सचिव विजय, राजकमल तुमसारे, युवा छावा के तालुका अध्यक्ष राजेश पेरे, सुधीर गोमासे और सभी छावा संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे.