Crop Damage by Rain
File Photo

Loading

लाखांदूर(सं). खरीफ की फसल के अंतर्गत लगायी गई   हलके किस्म के धान की फसल काटने योग्य हो गई है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से तहसील में हुई वर्षा ने किसानों की पूरी मेहनत पर पानी फेर दिया है. इस बार खरीफ की फसल में लाखांदूर तहसील में बड़े पैमाने पर धान री फसल लगायी है. धान की इस फसल में हल्के किस्म के धान का प्रमाण अधिक है, यह फसल वर्तमान में काटने योग्य हो गई है.  

किसानों का कहना है कि कुछ क्षेत्रों के धान की फसल पर कीड़ों के डेरा जमा लिया है. धान पर लगे कीड़ों के कारण लगे रोगों को नियंत्रित करने के लिए एक ओर किसान जोर-शोर से जुटा है दूसरी ओर वापसी की वर्षा के कारण सभी तरफ चिंता का वातावरण दिखायी दे रहा है. धान की फसल कटाई योग्य होने की स्थिति में वापसी वर्षा के कहर से परेशान   धान उत्पादक किसान वर्तमान में हताश-लाचार दिखायी दे रहा है.