Revenue staff doing excellent work is the backbone of the revenue department

Loading

भंडारा. जिलाधिकारी प्रदीपचंद्रन ने कहा कि एक मध्यवर्ती विभाग के रूप में कार्यरत राजस्व विभाग सरकार की रीढ़ है. कई महत्वपूर्ण कार्य इस विभाग के माध्यम से किए जाते हैं.  राजस्व दिन पर उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाता है.

राजस्व दिन मनाया 
जिलाधिकारी कार्यालय के परिषद कक्ष में राजस्व दिन कार्यक्रम मनाया गया. इस समय अपर जिलाधिकारी घनश्याम भुगांवकर, निवासी उपजिलाधिकारी शिवराज पडोले, उपजिलाधिकारी, उपविभागीय, तहसीलदार उपस्थित थे. जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य स्थापना से लेकर कोरोना समय में राजस्व कर्मचारी जान हथेली पर रखकर काम कर रहे हैं. उनके इस उल्लेखनीय कार्यों के लिए राजस्व दिन के उपलक्ष्य पर सम्मानित किया जाता है. 

कार्यक्रम में जिले के उत्कृष्ट काम करने वाले तुमसर के उपविभागीय अधिकारी नितिन सदगीर, लाखनी तहसीलदार मलिक वीराणी, साकोली के नायब तहसीलदार बी.आर. मडावी, जिलाधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक मधुसुदन चवले, साकोली मंडल अधिकारी टी.आर. गिरेपुंजे, तुमसर तहसील कार्यालय के कनिष्ठ लिपिक डी.एस. हातेकर, भंडारा तहसील कार्यालय के पटवारी एस.एन. हलमारे, वाहनचालक शिरपुरकर, सिपाही  विनोद रोडगे, कोतवाल नंदकिशोर चाचेरे का सत्कार किया गया. संचालन संजय जांभुलकर ने किया. राजस्व दिन के उपलक्ष्य पर पौधरोपण कर नये राजस्व वर्ष की शुरुआत की गई.